Video viral: सड़क पर बाहुबली सांड ने ट्रैक्टर को करवा दिया ताकत से पीछे, लेकिन एक ही पल हुआ ऐसा की सांड की...वीडियो हो गया...
- byShiv
- 02 Sep, 2025

इंटरनेट डेस्क। सोशल मीडिया का जमाना हैं और आपने भी कई तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर देंगे होंगे। इन वीडियो में कभी ट्रेन का तो कभी फाइट का देखा होगा। ऐसे में आज का एक वीडियो हैं एक सांड का जो आक्रामक होकर एक ट्रैक्टर को टक्कर मार रहा है। इसके बाद बीच सड़क पर कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी।
अगर आप वीडियो को ध्यान से देखेंगे तो आपको समझ आएगा कि ट्रैक्टर ड्राइवर सांड से बचने की बराबर कोशिश करता रहता है, लेकिन सांड अपनी ताकत के घमंड में इतना चूर होता है कि वो पीछे हटने को तैयार ही नहीं होता है, और ड्राइवर को ट्रैक्टर पीछे लेना पड़ता है। हालांकि सारी चीजें देखने के बाद ड्राइवर एक्सलेरेटर दबा देता है, और सांड को पीछे करता है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि चलती सड़क पर एक ट्रैक्टर के सामने सांड पत्थर की तरह खड़ा दिखाई देता है, इस दौरान सांड गुस्से में ट्रैक्टर को धकेलना शुरू कर देते हैं। सांड का गुस्सा देखने के बाद पहले तो ड्राइवर अपनी गाड़ी को पीछे लेता है, लेकिन सांड का गुस्सा फिर भी रुकने का नाम नहीं लेता है, इसके बाद गुस्से में ट्रैक्टर वाला गियर लगाता है और सांड को पीछे धकेलना शुरू कर देता है। अब ये वीडियो वायरल हो रहा है।
pc- tv9