Vinesh Phogat: 16 अगस्त को मिल सकता हैं विनेश फोगाट को न्याय, अब तक दो तारीखें हो चुकी हैं....

इंटरनेट डेस्क। पेरिस ओलंपिक समाप्त हो गया है और हर देश के एथलीट अपने अपने घर को लौट गए है। ऐसे में भारत के भी सभी खिलाड़ी लौट आए है। लेकिन अब भी एक नतीजे का इंतजार है और 140 करोड़ देशवासियों को बड़ी उम्मीदें भी हैं। रेसलर विनेश फोगाट के मामले में मंगलवार को फिर फैसला टल गया है और अब उन्हें 16 अगस्त को न्याय मिलने की उम्मीद है।

विनेश को फाइनल मैच से पहले 100 ग्राम ज्यादा वजन होने की वजह से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। उन्होंने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोटर्स में अपील की थी। विनेश ने सबसे पहले गोल्ड मेडल के मैच के लिए बहाल करने की अपील की।

जब ये मांग ठुकरा दी गई तो उन्होंने इसे संशोधित कर सिल्वर मेडल दिए जाने के लिए याचिका लगाई। कोर्ट को 8 अगस्त को फैसला सुनाना था। लेकिन मामला टल गया। इस बीच, विनेश ने संन्यास लिए जाने का ऐलान कर दिया। उसके बाद इस मामले में 13 अगस्त को फैसला आना था और एक बार फिर यह मामला टल गया। कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स यानी सीएएस ने कहा कि फैसला 16 अगस्त को सुनाया जाएगा।

pc- abp news