Viral: oh my god, 21 वर्षीय इरफान ने 66 वर्षीय दादी के साथ ही रचा लिया निकाह, इस वजह से बढ़ी नजदीकियां....

इंटरनेट डेस्क। आपने सुना होगा की प्यार अंधा होता हैं और यह सही साबित कर दिया हरियाणा में 21 वर्षीय युवक ने। जी हां इस युवक ने समाज और परिवार को मान मर्यादाओं को तोड़ दिया है। उसने अपनी ही 66 वर्षीय दादी से शादी कर ली है। इस घटना ने इलाके में बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। इस युवक ने सबको दरकिनार कर अपनी दादी से शादी कर बड़ा बवाल मचा दिया है। दोनों ने लोगों की आलोचना को दरकिनार करते हुए अपने रिश्ते को औपचारिक रूप दिया है।

क्या हैं पूरा मामला
मीडिया रिपोटर्स की माने तो जानकारी के मुताबिक 21 वर्षीय मोहम्मद इरफान ने अपनी दादी सुल्ताना खातून से शादी की है। सुल्ताना के पति की मौत के बाद इरफान अपनी दादी सुल्ताना की देखभाल करता था। इससे दोनों के बीच रिश्ता मजबूत हुआ। दादी के मुश्किल वक्त में मोहम्मद ने उनकी देखभाल की थी। इसके बाद इस रिश्ते ने रोमांटिक मोड़ ले लिया। धीरे-धीरे मोहम्मद इरफान और सुल्ताना खातून के बीच रिश्ते में नजदीकियां बढ़ती गईं और दोनों के बीच भावनात्मक रिश्ता बन गया। बाद में यह रिश्ता शादी में बदल गया। गांव वालों और रिश्तेदारों ने इस रिश्ते का कड़ा विरोध किया है और काफी गुस्सा जताया है। फिर भी इरफान और सुल्ताना अपने फैसले पर अडिग हैं। हालांकि राजस्थान खबरें इस खबर की किसी तरह की पुष्टि नहीं करता है। 

कई बाते आ रही सामने
वैसे आपने पढ़ा भी होगा और देखा भी होगा की आज के समय में सोशल मीडिया पर कई तरह की खबरें सामने आती रहती है। दुल्हन ससुर के साथ भाग गई, सास को दामाद से प्यार हो गया, साली ने अपने जीजा  से शादी कर ली। ऐसी ही अजीबोगरीब बातों में एक और बात जुड़ गई है। 66 साल की दादी और 21 साल के शख्स की शादी इस समय सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है, हालांकि लोग इस रिश्तों को सही नहीं मान रहे हैं और कई तरह के कमेंट भी कर रहे है।

pc- rochakkhabare.com

Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited From [rochakkhabare.com]