Sports
Virat Kohli: T-20 क्रिकेट में आज इतिहास रच देंगे विराट कोहली! बस करना होगा एक छोटा सा काम
- byEditor
- 22 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली एक लंबे समय के बाद क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं और आज शाम को वो फिर से मैदान पर उतरने वाले है। आज आईपीएल का आगाज हो रहा हैं और पहला मैच सीएसके और आरसीबी के बीच होगा। ऐसे में इस आईपीएल में कई रिकॉर्ड भी बनेंगे।
इधर विराट टी20 क्रिकेट में इतिहास रचने की दहलीज पर हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इस मैच में बल्लेबाज विराट कोहली एक ऐसा महारिकॉर्ड बना सकते हैं जो आज तक भारत का कोई भी बल्लेबाज नहीं बना पाया है।
विराट कोहली अगर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आज होने वाले मैच में 6 रन बना लेते हैं, तो वह ओवरऑल टी20 क्रिकेट में 12,000 रन पूरे करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। बता दें कि भारत का कोई भी बल्लेबाज आज तक ये महारिकॉर्ड नहीं बना पाया है।
PC-JANSATTA