Weather update: राजस्थान में फिर से बरसेंगे बदरा, इन जिलों में 22 अगस्त से आएगा सैलाब, आज यहां हो सकती हैं बारिश

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्वी हिस्सों मे अभी बारिश का दौर थमा हुआ है। हालांकि हल्की बारिश देखने को मिल रही है। लेकिन जो भारी बारिश का जोर हैं वो अभी रूका हुआ है। लेकिन ये इतजार एक बार फिर से समाप्त होने को है। जी हां राजस्थान में अब एक बार फिर मानसून की एंट्री होने वाली है, जिससे कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक 22 अगस्त से मानसून राजस्थान में फिर से रफ्तार पकड़ने वाला है।

यहां हो सकती है बारिश
लेकिन अब एक बार फिर आ रहे मानसून से बारिश का दौर शुरू होने वाला है। राजस्थान में 24, 25 और 26 अगस्त को कोटा व उदयपुर संभाग में भारी बारिश होने की संभावना है। हालांकि बाकी इलाकों में सामान्य बारिश होगी। वहीं 20 अगस्त के मौसम की बात करें तो कोटा, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर संभागों में कहीं-कहीं पर बारिश हो सकती है। वहीं बीकानेर और जोधपुर में भी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने क्या कहा
वहीं मौसम विभाग की माने तो पूर्वी राजस्थान में आगामी 4-5 दिन भारी बारिश की संभावना नहीं है। केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की व मध्यम बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान में ज्यादातर भागों में मौसम शुष्क रहने व केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है। वहीं 24-25 अगस्त के दौरान अजमेर, कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने 20 और 21 अगस्त को किसी तरह का भी अलर्ट जारी नहीं किया है।

pc- tv9