Weather update: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर, 14 जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट जारी

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मानसून समाप्त हो चुका हैं विदाई हो चुकी हैं, लेकिन बारिश का दौर अभी भी रूक रूक जारी है। कारण हैै प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का सक्रिय होना। इस विक्षोभ के कारण ही प्रदेश के अलग अलग जिलों में बारिश देखने को मिल रही है। गुरूवार को दोपहर में जयपुर में भी कुछ इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिली थी। वहीं पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में धूलभरी आंधी के साथ बारिश हुई है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण यह बदलाव देखा गया है।

अलर्ट किया जारी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मौसम विभाग ने आगे भी विक्षोभ का असर दिखाई देने की संभावना जताई है। साथ ही आने वाले दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण मौसम में अचानक बदलाव आया है। मौसम विभाग ने 14 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है, जबकि एक जिले में ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। 

यहा हो सकती हैं बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, जयपुर, दौसा, अजमेर, टोंक, बारां, कोटा, बूंदी, झालावाड़, भीलवाड़ा, पाली, सिरोही, जालोर, चित्तौडगढ़ और राजसमंद में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा टोंक जिले में ओले भी गिर सकते है। वहीं लोगों को अभी भी दिन में धूप सता रही है। इसके कारण गर्मी बढ़ी हुई है। वहीं शाम होते होते उमस के कारण परेशानी झेलनी पड़ रही है। वैसे बता दें कि इस बार प्रदेश में जमकर बारिश देखने को मिली है। 

pc-aaj tak