Weather Update: राजस्थान में एक सप्ताह तक जारी रहेगा हीट वेव का दौर, आज से कई जिलों में अलर्ट
- byShiv sharma
- 17 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव खत्म हो चुका हैं और उसके साथ ही अब गर्मी का सितम फिर से शुरू हो चुका है। हालात ऐसे हैं की लोगों को तेज धूप और गर्म हवाओं के कारण घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। सुबह के 8 बजे तो मानों ऐसा लगता हैं जैसे दिन के 12 बज चुके है। गर्म हवाओं का हाल ऐसा ही की बाइक सवार लोगों के हाथ पैर जलना शुरू हो जाते हैं और खड़े लोगों के शरीर से पसीने बहने लगते है।
वहीं अब गर्मी फिर से तेवर दिखाने लगी है, राज्य के सभी जिलों के तापमान में बढ़ोतरी हो रही हैं और अधिकांश इलाकों में सुबह 8 बजे से ही धूप में तेज हो रही है। इस वजह से देर शाम तक हीटवेव का दबाव रहता है। बीते चौबीस घंटे में जयपुर शहर के दिन के तापमान में 1.8 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने दो दिन पश्चिमी राजस्थान में लू का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं 19 से 20 मई तक पारा 47 डिग्री के पार जाने की संभावना है।
ऐसे में मौसम विभाग ने राजस्थान में हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। जयपुर मौसम केंद्र की माने तो पश्चिमी राजस्थान में आज से हीट वेव का दौर शुरू हो जाएगा। वहीं पूर्वी राजस्थान में 17 मई से 44-45 डिग्री तक तापमान पहुंच सकता है। इसमें शेखावाटी, जयपुर और भरतपुर संभाग शामिल हैं। यहां भी आज से हीट वेव का दौर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि जो हीट वेव का दौर राजस्थान में शुरू होगा वह अगले एक हफ्ते तक जारी रहेगा। वहीं 18-19 मई को शेखावाटी क्षेत्र और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं अधिकतम तापमान 46-47 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड हो सकता है।
pc- www.punarvasonline.com