Weather update: राजस्थान में आज से फिर शुरू होगी भारी बारिश, जाते जाते मानसून डूबा जाएगा सबकुछ

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में इस बार मानसून जमकर बरसा हैं और कई बड़े बांध, डेम छलक चुके है। लेकिन पिछले चार पांच दिनों से प्रदेश में बारिश रूकी हुई है। लेकिन आज से फिर से मौसम बदलने जा रहा है। जी हां भारत के कई राज्यों में मानसून अपने आखिरी दौर में है। लेकिन जाते जाते ये मानसून एक बार फिर से लोगों को डूबो जाने का काम कर जाएगा। राजस्थान में मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है।

होगी भारी बारिश
मौसम विभाग की माने तो इस हफ्ते एक बार फिर राजस्थान में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक 18-19 सितंबर को पूर्वी राजस्थान के अलग-अलग संभागों में मेघ गर्जन के साथ बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार आज पश्चिम बंगाल व झारखंड के ऊपर एक गहरा दबाव क्षेत्र बना हुआ है, जिससे आने वाले 24 घंटों में पश्चिम दिशा की तरफ आगे बढ़ने और कमजोर होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक 18 सितंबर को भरतपुर, जयपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।

जारी रहेगी दो तीन दिन बारिश
मौसम विभाग की माने तो पूर्वी राजस्थान में आगामी दो-तीन मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने तथा 18 सितंबर को जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम बारिश तथा भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। 19 सितंबर को भी मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है।

pc-moneycontrol.com