Weather Update: राजस्थान में कड़ाके की ठंड, फतेहपुर में पारा पहुंचा 0.4 डिग्री सेल्सियस, 19 जनवरी से बारिश के आसार
- byShiv
- 16 Jan, 2026
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के कई जिलों में अभी कड़ाके की ठंड के साथ शीतलहर और घने कोहरे का दौर जारी है, दो दिनों तक तापमान में बढ़ोतरी के बाद फिर से दिन और रात में सर्दी तेज हो गई है। वहीं आने वाले दिनों में अभी सर्दी के कम होने के कोई आसार नहीं है। बीते 24 घंटे में फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार आगामी कुछ दिनों में तापमान में मामूली बढ़ोतरी होने की संभावना है।
फतेहपुर में हाड कंपा रही सर्दी
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर की माने तो गुरुवार पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में मौसम शुष्क रहा। इस दौरान अधिकतम तापमान डूंगरपुर में 28.0 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 0.4 डिग्री सेल्सियस रहा। फतेहपुर में खेतों में ओस की बूंदे बर्फ में बदल गई तो वहीं कारों की छतों पर बर्फ परत जम गई।
शीतलहर का येलो अलर्ट
इसके साथ ही मौसम विभाग ने अलवर, डीग, झुंझनू, खैरथल तिजारा, कोटपुतली बहरोड़, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्री गंगानगर में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा प्रदेश में दिन और रात के तापमान का अंतर लगातार जारी है। वहीं एक नया पश्चिमी विक्षोभ 19 जनवरी 2026 से उत्तर-पश्चिमी राजस्थान को प्रभावित कर सकता है इसके प्रभाव से राज्य के उत्तरी व पूर्वी जिलों में हल्के बादल छाये रहने की संभावना है और बारिश के आसार है।
pc- zee news






