Weather update: राजस्थान में मानसून की एंट्री, इस बार झालावाड़, बांसवाड़ा के रास्ते हुआ आगमन, कई जगहों पर बारिश

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में लोगों को गर्मी से राहत मिलने का मौसम आ चुका हैं जी हां अब प्रदेश में मानसून की एंट्री हो चुकी है। इससे प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर शुरू हो गया है। अब लोगों को तपती गर्मी से राहत मिलेगी । राजस्थान में मानसून के पहुंचने की आधिकारिक जानकारी मौसम विज्ञान विभाग जयपुर ने दी है। मौसम विभाग की और से बताया गया हैं की 25 जून को दक्षिण-पश्चिम मानसून राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी भागों में प्रवेश कर गया है।

झालावाड़, बांसवाड़ा के रास्ते एंट्री
जानकारी के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून ने इस बार राजस्था में झालावाड़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर और उदयपुर के रास्ते एंट्री ली है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो इन संभागों के जिलों में अब अच्छी बारिश होने की उम्मीद है। वैसे राजस्थान में सामान्य तौर पर मानूसन 25 जून के आसपास ही प्रवेश करता है, लेकिन कभी कभार देर हो तो जुलाई तक प्रवेश हो ही जाता है। 

इस बार होगी अच्छी बारिश
मौसम विभाग की माने तो इस बार प्रदेश में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई गई है। पश्चिमी राजस्थान में अच्छी बारिश होने के संकेत हैं। वहीं पूर्वी राजस्थान में भी बारिश सामान्य से थोड़ी ज्यादा होने की भविष्यवाणी की गई है। वहीं दक्षिण व दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, कोटा, जोधपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियां अगले कुछ दिनों तक बनी रहेगी। पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 27 जून से बारिश और मेघगर्जन की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी।

pc- network10.in