Weather update: राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में आई कमी, 15 अगस्त के बाद ही बरसेंगे बादल, गर्मी बढ़ी

इंटरनेट डेस्क। सावन का महीना शनिवार को समाप्त होने जा रहा है, राजस्थान के अधिकतर जिलों में अच्छी बारिश देखने को मिली है। छोटे बड़े कई बांध भर चुके है। लेकिन पिछले एक सप्ताह से बारिश का दौर थम सा गया है। बारिश के रूक जाने से गर्मी तो बढ़ी ही हैं साथ ही लोगों को उमस भी सता रही है। गुरुवार को जहां ज्यादातर जगहों पर बादल छाए रहे और कुछ जगह पर हल्की-फुल्की बारिश हुई, इसकी वजह से उमस और अधिक बढ़ गई।

कैसा रहेगा आगे का मौसम
मौसम विभाग का कहना है कि आगामी एक सप्ताह तक राजस्थान के अलग-अलग भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी देखी जा सकती है और बारिश सामान्य से कम होने की संभावना है। हालांकि 15 अगस्त के बाद से एक बार फिर से मानसून एक्टिव होगा और फिर भारी से अति भारी बारिश दर्ज की जा सकेगी। इसके साथ ही आज 8 अगस्त को राजस्थान की करीब 13 जिलों में बारिश होने के आसार हैं।

येलो अलर्ट जारी
पूर्वी राजस्थान में 8 अगस्त के बाद बारिश की गतिविधियां बढ़ सकती हैं, इसके चलते कई जिलों में मौसम अच्छा हो सकता है। आज राजस्थान के भरतपुर, धौलपुर, अलवर जिले में बारिश की संभावना है, जिसके चलते यलो अलर्ट घोषित किया गया है। 8 अगस्त से लेकर 12 अगस्त के बीच तेज बारिश की संभावना जताई गई है, इसके चलते जयपुर, भरतपुर, जोधपुर, अजमेर, बीकानेर, उदयपुर, कोटा संभाग में लोगों के लिए चेतावनी जारी की गई है।

pc- hindustan