Weather update: राजस्थान में आज भी आएगा सैलाब, 27 जिलों में बारिश का येलो, आरेंज अलर्ट जारी

इंटरनेट डेस्क। पूर्वी राजस्थान में इस बार ऐसी बारिश हो रही हैं जो कई वर्षों में नहीं हुई थी। लगातार हो रही बारिश से कई बांध भर गए हैं और नदिया बह रही है। वहीं पिछले दो दिनों में बारिश में हाहाकार मचा रखा है। हर दिन लगातार हो रही तेज और धीमी बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनती जा रही है। ज्यादातर जिले जलमग्न हो गए हैं. कई जगहों पर बाढ़ की स्थिति हो गई है। वहीं, मौसम विभाग की मानें तो अभी प्रदेश में बारिश का कहर ठहरने का नाम नहीं ले रहा है आज भी मरुधरा के कई जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

आज भी बरसेंगे बदरा
मौसम विभाग जयपुर की माने तो आज शुक्रवार 16 अगस्त को बीकानेर, चूरू, नागौर, अजमेर, बूंदी, पाली, जोधपुर, जैसलमेर आदि जिलों में रह-रहकर झमाझम बारिश हो सकती है। कुछ जगहों पर भारी बारिश का दौर भी जारी रहेगा जो लोगों को मुश्किल में डाल सकता है। इसके चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, जयपुर, दौसा, झुंझुनूं, सवाई माधोपुर, श्रीगंगानगर, राजसमंद, सीकर, प्रतापगढ़, सिरोही, जालोर, भरतपुर, बाड़मेर, धौलपुर, हनुमानगढ़, उदयपुर, बूंदी, झालावाड़, बारां आदि जिलों में भी भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

बारिश की स्थिति
जानकारी के अनुसार भारी बारिश का दौर लगातार जारी है। गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों में अति से भारी बारिश दर्ज की गई। इसी के साथ प्रदेश के कई इलाकों में मध्यम से हल्की बारिश भी दर्ज हुई है। पिछले 24 घंटों के दौरान की बात की जाए तो दौसा, सीकर, नागौर जोधपुर जिले में भारी बारिश दर्ज हुई वहीं जयपुर जिले में अति भारी बारिश दर्ज की गई है। वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के 27 जिलों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया।

pc-