Weather update: राजस्थान में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू, फतेहपुर में पारा पहुंचा माइनस में, शीतलहर का अलर्ट जारी

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में ठंड ने लोगों के धूजणी छुड़ा दी है। आखिरकार दिसंबर के 10 दिन जाने के बाद प्रदेश में हांड़ कंपा देने वाली सर्दी शुरू हो चुकी है। प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम पारा जमाव बिंदु पर है। 12 दिसंबर से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की है, जिससे कई शहरों में तापमान 1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। माउंट आबू में तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्द किया गया है। वहीं  आज मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में कड़ाके की ठंड के चलते अलर्ट जारी कर दिया है। प्रदेश का सबसे ठंडा शहर सीकर रहा, जहां न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

सीकर में पड़ रही कड़ाके की सर्दी
मौसम विभाग की माने तो सीकर जिले में कड़ाके की सर्दी से जन जीवन प्रभावित होने लगा है। फतेहपुर एवं क्षेत्र में तापमान जमाव बिंदु के नीचे पहुंच गया है। आज फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर न्यूनतम तापमान माइनस एक डिग्री दर्ज किया गया। माइनस में तापमान से फसलों पर बर्फ की हल्की परते दिख रही है।फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार आज का न्यूनतम तापमान माइनस 1.0 डिग्री दर्ज किया गया है।

अब और बढ़ेगी सर्दी
वही मौसम विभाग की माने तो आगामी दिनों में सर्दी के तेवर और तेज होने की संभावना है। शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मौसम विभाग पहले ही कह चुका हैं कि इस बार प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ेगी और पिछले कुछ सालों के रिकार्ड तोड़ेगी।  

pc- bhaskar