Weather update: राजस्थान में आज और कल तक दिखेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर, इन जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट जारी
- byShiv sharma
- 12 Oct, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मौसम का हाल अभी बदला बदला सा हैं, कारण यह है की इस बार मानसून भी खूब बरसा हैं तो अब पश्चिमी विक्षोभ की शुरूआत हो चुकी है। विक्षोभ के कारण ही प्रदेश के कई जिलों में अभी बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। अरब सागर में बने वेदर सिस्टम के प्रभाव से मौसम के मिजाज में बदलाव आया है। जिससे राजस्थान के 9 जिलों में बारिश और ओले गिरने की आशंका है। मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, अगले कुछ दिनों में इन जिलों में मौसम की स्थिति खराब हो सकती है।
दिखेगा मौसम का असर
मौसम विभाग की माने तो अरब सागर में बने वेदर सिस्टम का प्रभाव 13 अक्टूबर तक रहेगा, जिसके दौरान कोटा और उदयपुर संभाग के 10 से अधिक जिलों में बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा, कुछ क्षेत्रों में ओले भी गिर सकते हैं। पिछले 24 घंटों में राजस्थान के कई जिलों में मौसम बदल गया है। कोटा, जयपुर के अलावा उदयपुर, भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, अजमेर, टोंक, बूंदी, बारां, झालावाड़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर और सिरोही में सुबह से ही बादल छाए रहे। इन जिलों में कई स्थानों पर बूंदाबांदी हुई, जबकि कुछ स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई।
अलर्ट किया जारी
पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है, जिसके लिए मौसम विभाग ने तीन जिलों में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। वहीं तापमान की बात करें तो प्रदेश में तापमान 25 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच है, और आर्द्रता 17 से 83 प्रतिशत के बीच है।
pc- oneindiahindi