Weather update: जयपुर, सीकर सहित कई जिलों में बढ़ा बारिश का इंतजार, आज इन जगहों पर हो सकती हैं मध्यम से तेज बारिश
- byShiv sharma
- 02 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के कई जिलों में मानसून की बारिश का दौर जारी है। हालांकि शुरू में एक दो दिन बारिश ठिक रही अब हल्की बूंदाबांदी हो रही है। राजधानी जयपुर में मानसून की पहली बारिश के बाद अब इंतजार और बढ़ गया है। वहीं कई जिलों में तापमान की बात करें तो यह 40 डिग्री को पार कर गया है। ऐसे में कई कई जगहों पर तो लोगों को उमस भरी गर्मी का भी सामना करना पड़ रहा है।
यहा बारिश का इंतजार बढ़ा
बता दें की अभी प्रदेश के कई जिले ऐसे हैं जहां झमाझम बारिश का इंतजार है। राजधानी जयपुर, सीकर, नागौर सहित कई जिलों में ये इंतजार लगातार बढ़ता जा रहा है। जयपुर में सोमवार सुबह कई इलाकों में करीब 20 मिनिट तक छितराई बारिश हुई लेकिन इसके बाद दिनभर उमस और गर्मी ने लोगों को परेशान किया। इसके अलावा बांसवाड़ा, दौसा, अलवर, कोटा, चूरू, माउंट आबू, धौलपुर, कोटपूतली, डूंगरपुर, नीमकाथाना, अलवर सहित कई शहरों में सोमवार को भी कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई।
कहां कितना रहा तापमान
वहीं मानसून बारिश के बीच कुछ शहरों में अभी भी तापमान 40 डिग्री के पार बना हुआ है। सोमवार को सबसे अधिक तापमान गंगानगर में 42.4 डिग्री दर्ज किया गया। बीकानेर 41, जैसलमेर 40.7, बाड़मेर 38.9, अजमेर 36.2, कोटा 34.7, चूरू 36.6 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार आज उदयपुर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम से तेज बारिश का अनुमान है।
pc- naidunia