Weather update: राजस्थान में बदला मौसम, जयपुर सहित कई जिलों में बारिश, कल के लिए अलर्ट किया गया जारी
- byShiv
- 18 Feb, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में कल से नया पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव हो चुका हैं और उसका असर भी दिखाई देने लगा है। राजस्थान में आज सुबह ही मौसम बदल गया है। अल सुबह से ही राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में अच्छी बारिश देखने को मिली है। इस बारिश के साथ ही सुबह ठंड का असर भी दिखाई दिया। जयपुर, अजमेर, नागौर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सवाई माधोपुर, टोंक और सीकर में इस बारिश का असर दिखा।
यहां बारिश का अलर्ट
मौसम केंद्र जयपुर की माने तो आज मंगलवार 18 फरवरी को प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। जिन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है उनमें जयपुर, झुंझुनू, चूरू, सीकर, नागौर, दौसा, सवाई माधोपुर और टोंक शामिल है। मौसम विभाग की माने तो मंगलवार और कल बुधवार को भी जयपुर के साथ भरतपुर संभाग के कई जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। बुधवार 19 फरवरी को बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में तेज बारिश के साथ कहीं-कहीं बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना भी है।
सोमवार को तापमान में हुई बढ़ोतरी
आज मौसम ठंडा हो गया हैं, लेकिन सोमवार को प्रदेश के सभी जिलों में गर्मी का असर रहा। प्रदेश के सभी शहरों में दिन और रात्रि का तापमान सामान्य से ऊपर रहा। केवल हनुमानगढ का संगरिया शहर ही ऐसा रहा जहां रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। बाकि सभी शहरों का तापमान ज्यादा रहा। अधिकतम तापमान की बात करें तो 20 शहर ऐसे रहे जहां का अधिकतम 30 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया।
pc- etv bharat