Weather Update: राजस्थान में फिर से बदलेगा मौसम, 5 अप्रैल को एक्टिव होगा नया पश्चिमी विक्षोभ, कई जगहों पर होगी बारिश

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में होली के बाद एक बार फिर से मौसम बदला और प्रदेश में दो दिन के लिए पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ। जिसके कारण प्रदेश में कई जगहों पा बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिली। इस विक्षोभ के कारण ही शुक्रवार और शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई। इस बारिश के कारण दो दिन पहले जो पारा 42 डिग्री सेल्सियस पार पहुंच गया था, वह अब गिरकर 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ चुका है।

वहीं मौसम विभाग की माने तो आगामी 5 दिन तक प्रदेश में कोई हीट वेव चलने की संभावना नहीं है। लेकिन प्रदेश में 5 दिन बाद मौसम फिर बदलेगा। मौसम केंद्र जयपुर की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक 5 और 6 अप्रैल को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है। 

इस विक्षोभ के कारण राज्य के कुछ भागों में उसका प्रभाव देखने को मिलेगा। पश्चिमी विक्षोभ के चलते हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है। ऐसे में 5 से 8 अप्रैल तक तापमान सामान्य रहने की संभावना है।

pc- zee business