Weather Update: राजस्थान में 4 और 5 मई को फिर से बदलेगा मौसम, कई जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट
- byEditor
- 01 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा हैं, लगातार प्रदेश में बारिश के साथ आंधी और ओलावृष्टि का दौर भी चल रहा है। ऐसे में दो दिन पूर्व समाप्त हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर तो अब भी दिखाई दे रहा हैं और अब तीन दिन मौसम शुष्क रहने के बाद प्रदेश में फिर से आंधी बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। इस आंधी बारिश के कारण ही इस बार लोगों को गर्मी से भी राहत है।
इस बार तानमान में तो बढ़ोतरी हो रही हैं, लेकिन अभी तक लू और गर्म हवाओं से लोग बचे हुए है। इस का कारण आए दिन एक के बाद एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते मौसम में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया है। वहीं आज से मई महीने की शुरुआत हो रही है और ऐसे में इस महीने और जून के लिए कहा जाता हैं कि इन महीनों में ही गर्मी दबा के पड़ती है। लेकिन इस बार देखों क्या होता हैं और क्या नहीं। वैसे तो अप्रैल महीने में राजस्थान का अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक जा चुका है। लेकिन आए दिन नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते हुई बारिश-ओलावृष्टि के कारण तापमान सामान्य से काफी नीचे भी दर्ज किया गया।
वहीं मौसम विभाग की माने तो मई महीने के शुरुआती 3 दिन तक मौसम शुष्क रहने के बाद 4 मई से एक बार फिर से प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, 4 मई को भरतपुर, जयपुर, बीकानेर संभाग में कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी होने के आसार हैं। वहीं, पांच मई को बीकानेर, कोटा, भरतपुर, जोधपुर और जयपुर संभाग में बारिश की संभावना जताई गई है।
pc- news times 7