wi vs nz: शॉई होप ने कर डाला ये बड़ा कारनामा, बतौर विकेटकीपर बना डाला ये बड़ा रिकॉर्ड

इंटरनेट डेस्क। क्रिकेट की दुनिया हर दिन नए नए रिकॉर्ड बनते रहते है। अब वेस्टइंडीज के विकेटकीपर शॉई होप ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ा कारनामा कर डाला है। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक लगाया था। उन्होंने मैच में 69 गेंद खेलते हुए कुल 109 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और चार छक्के शामिल रहे।

मैच में चार छक्के लगाते ही शॉई होप ने साल 2025 में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 50 छक्के पूरे कर लिए हैं। उन्होंने यह छक्के विकेटकीपर के तौर पर खेलते हुए लगाए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट की दुनिया में पहली बार ऐसा हुआ है, जब किसी विकेटकीपर ने एक कैलेंडर ईयर में 50 छक्के लगाए हैं। उनसे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई भी विकेटकीपर ऐसा नहीं कर पाया था।

एडम गिलक्रिस्ट ने साल 2005 में और जोस बटलर ने साल 2016 में इंटरनेशनल क्रिकेट में विकेटकीपर के तौर पर खेलते हुए 41-41 छक्के जड़े थे। अब इन दोनों का कीर्तिमान शॉई होप ने धमाकेदार प्रदर्शन से पीछे छोड़ दिया है। शे होप ने वेस्टइंडीज की टीम के लिए साल 2016 में वनडे में डेब्यू किया था और इसके बाद से ही वह टीम की अहम कड़ी बने हुए हैं। उन्होंने 147 वनडे मैचों में कुल 6097 रन बनाए हैं, जिसमें 19 शतक और 30 अर्धशतक शामिल रहे हैं।

pc- espncricinfo.com