Wimbledon 2024: विंबलडन की पुरस्कार राशि बढ़कर हुई 5 अरब 33 करोड़, प्रत्येक चैंपियन को मिलेंगे इतने रुपए कि....
- byEditor
- 01 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। दुनियाभर के सबसे बड़े टेनिस टूर्नामेंटों में शामिल विंबलडन की आज से शुरूआत होेने जा रही है। इस टूर्नामेंट में कई बड़े खिलाड़ी शामिल होंगे। बता दें कि ये खिताब जीतने के लिए दुनियाभर के कई दिग्गज मुकाबला करेंगे और जीतने वालों पर पैसों की बारिश होगी। यानी के पुरस्कार राशि दबाकर मिलेगी।
हालांकि इस बार विंबलडन में पूर्व नम्बर वन स्पेन के राफेल नडाल का जलवा देखने को नहीं मिलेगा। वैसे बता दें की इस बार विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट जीतने वाले खिलाडिय़ों को मोटी रकम भी मिलेगी। इसके लिए ऑल इंग्लैंड क्लब के अधिकारियों ने हाल ही में इसकी घोषणा की थी। उन्होंने बताया था कि विंबलडन की कुल पुरस्कार राशि बढक़र रिकॉर्ड पांच करोड़ पाउंड (लगभग 5 अरब 33 करोड़ रुपए) होगी।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो ऐसे में प्रत्येक एकल चैंपियन को 27 लाख पाउंड, लगभग 28.81 करोड़ रुपए की मोटी रकम मिलेगी। बता दें की विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में इस बार कुल इनामी राशि पिछले साल की तुलना में 53 लाख पाउंड लगभग 56.6 करोड़ रुपए ज्यादा है।
pc- navbharat