WPL 2025: बीसीसीआई ने WPL 2025 का शेड्यूल किया जारी, इन चार शहरों में खेला जाएगा टूर्नामेंट, 14 फरवरी से होगी शुरूआत
- byShiv
- 17 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने महिला प्रीमियर लीग 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 14 फरवरी से होने जा रही है। वहीं फाइनल मैच 15 मार्च को खेला जाएगा। इस बार टूर्नामेंट कुल चार शहरों में आयोजित होगा। महिला प्रीमियर लीग 2025 में पांच टीमों के बीच कुल 22 मैच खेल जाएंगे।
इस बार टूर्नामेंट का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चौलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा, जो वड़ौदरा में होगा। वहीं फाइनल मैच मुंबई में होगा। टूर्नामेंट के सभी मैच चार शहरों वड़ौदरा, मुंबई, लखनऊ और बेंगलुरु होंगे।
नए बने बड़ौदा के बीसीए स्टेडियम में टूर्नामेंट के शुरुआती 6 मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद टूर्नामेंट बेंगलुरु में शिफ्ट होगा, जहां कुल 8 मैच खेले जाएंगे। इसके बाद लखनऊ के टूर्नामेंट की धूम होगी, जहां 4 मैच होंगे और फिर अंतिम पड़ाव में टूर्नामेंट मुंबई पहुंचेगा।
pc- onecricket