WPL 2025: उद्घाटन मुकाबले में ही RCB ने रचा इतिहास, कर दिया ये बड़ा कमाल

इंटरनेट डेस्क। डब्ल्यूपीएल का आगाज हो चुका है और इसके साथ ही गत चैंपियन रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने डब्ल्यूपीएल के तीसरे सत्र के उद्घाटन मुकाबले में गुजरात जायंट्स को हरा दिया। इस मैच में आस्ट्रेलियन आलराउंडर एलिसे पेरी (57) और भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष (64) की अर्धशतकीय पारी के दम पर इतिहास रच दिया।

वडोदरा में खेले गए टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने पांच विकेट पर 201 रन बनाए। जवाब में आरसीबी ने केवल 18.3 ओवर में ही चार विकेट पर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। यह डब्ल्यूपीएल इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज है।

एलिसे पेरी और फिर अंत में रिचा घोष ने धमाकेदार पारी खेलकर नौ गेंद शेष रहते ही टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। इस दौरान रिचा को कनिका (30) का भी पूरा साथ मिला, दोनों ने पांचवें विकेट के लिए अविजित 93 रन जोड़े। पेरी ने केवल 34 गेंदों में 6 चौके और दो छक्के की मदद से 57 रन बनाए।

PC- espncricinfo.com