Year Ender 2024: इस साल गूगल पर खूब सर्च की गई विदेश में घूमने की ये जगह, आपको भी आएगी पसंद

इंटरनेट डेस्क। साल 2024 समाप्त होने की दिशा में हैं और आप भी अगर घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो फिर ये खबर आपके लिए भी काम की है। जी हां आज हम आपको यह बता रहे हैं कि इस साल घूमने के लिए विदेश की ये जगह भी खूब चर्चाओं में रही और लोगों ने इन जगहों को गूगल पर भी खूब सर्च किया तो आए जानते हैं उन जगहों के बारे में। 

थाईलैंड
इस साल भारत के कई यात्री थाइलैंड घूमने का प्लान करते नजर आएं। बता दें कि यहां की खूबसूरती और बेहतरीन लोकेशन की वजह से लोग ज्यादातर अपने हनीमून के लिए प्लान करते हैं। थाईलैंड की खास बात ये है कि वीजा फ्री है और दूसरा आप कम बजट में घूम सकते हैं। 

बाली 
बाली काफी खूबसूरत देश है। इस साल भी ये जगह सबसे ज्यादा सर्च में रही। बाली हनीमून के लिए सबसे बेस्ट लोकेशन है। यहां के खूबसूरत नजारे और मंदिर घूमने लायक हैं। बाली के होटल भी काफी सस्ते में मिल जाते हैं।

pc- agniban