Year Ender 2024: यह साल उद्योग जगत के लिए रहा कॉफी चर्चा में, देखने को मिले कई उतार चढ़ाव

इंटरनेट डेस्क। वर्ष 2024 समाप्त होने को हैं, मात्र गिनती के दिन बचे हैं और ऐसे में अब नए साल का स्वागत करनेे के लिए हर कोई तैयार है। यह साल वैसे भी उद्योग जगत के लिए काफी शानदार रहा है। इस दौरान कई उतार चढ़ाव को देखते हुए वर्ष भर कई तरह के कदम उठाए गए है। तो जानते हैं वर्ष 2024 में उद्योग जगत कई ऐसी खबरें रही जो सुर्खियों में।

रतन टाटा का निधन
इस वर्ष उद्योग जगत को एक बड़ा नुकसान हुआ जिसकी भरपाई करना मुश्किल है। जी हां भारत के चहेते और प्रेरणा देने वाले उद्योगपति रतन टाटा का निधन हो गया। 86 वर्ष की आयु में उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा था। इस घटना के बाद पूरा देख शोक में डूबा था। 

सेबी अडानी मामला
अडानी ग्रुप अमेरिका से लेकर भारत तक में घिरता दिखा है। हिंडनबर्ग और अडानी मामला चर्चा में आने के बाद ये मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था। अमेरिकी फर्म ने मार्केट रेग्युलेटर सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच को लेकर रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें अडानी समूह से लिंक होने का दावा किया था। बता दें कि हिंडनबर्ग ने बीते वर्ष भी अरबपति गौतम अडानी के नेतृत्व वाले अडानी ग्रुप पर कर्ज और कंपनियों के शेयरों में हेरफेर का आरोप लगाते हुए रिसर्च रिपोर्ट पब्लिश की थी। 

PC- tet