Yuvraj Singh Birthday: युवराज सिंह के ये रिकॉर्ड हमेशा रहेंगे याद, कई तो आज तक नहीं टूटे

इंटरनेट डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और टीम सबसे बड़े मैच विनर्स में से एक पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपनी तूफानी बैटिंग और अपने रिकॉर्ड के लिए वो हमेशा जाने जाते है। युवी ने कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए, जिन्हें क्रिकेट जगत हमेशा याद रखेगा, आइए जानते हैं उनके बारे में।

एक ओवर में लगाए थे पहली बार 6 छक्के
एक ओवर में 6 छक्के ठोकने वाले बल्लेबाजों का जिक्र होगा तब-तब युवराज सिंह का नाम भी आएगा। युवराज ने 2007 के टी20 वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लिश पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ छह छक्के लगाकर रिकॉर्डबुक में अपना नाम दर्ज कराया था।

सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड
युवराज ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में सिर्फ 12 गेंदों पर अर्धशतक बनाया, जो टी20 वर्ल्ड कप में लगाया गया किसी बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज अर्धशतक है। तब से 15 साल बीत चुके हैं और इंटरनेशनल लेवल पर यह रिकॉर्ड अभी तक नहीं टूटा है।

pc- navbharat