Zakir Khan: स्टैंड-अप कॉमेडियन जाकिर खान पांच साल के लिए ले रहे लंबा ब्रेक, कहा- सेहत का रखूंगा...
- byShiv
- 21 Jan, 2026
इंटरेनट डेस्क। स्टैंड-अप कॉमेडी में अपना नाम कर चुके पॉपुलर स्टैंड-अप कॉमेडियन जाकिर खान ने एक बड़ा फैसला किया है। उन्होंने कॉमेडी से लंबा ब्रेक लेने का ऐलान किया है और कहा है कि वह हेल्थ के लिए चार-पांच साल का ब्रेक ले रहे हैं। इस ऐलान से फैंस के बीच सनसनी मच गई है और सोच रहे हैं कि आखिर जाकिर खान को क्या हुआ है?
जाकिर खान इन दिनों अपने स्टैंड-अप शो स्पेशल पापा यार कर रहे हैं। वह देश के अलग-अलग शहरों में अपना यह शो कर रहे हैं। इसी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें जाकिर खान कहते नजर आ रहे हैं कि वह अब लंबे समय के लिए ब्रेक ले रहे हैं।
जाकिर खान ने यह ऐलान हाल ही हैदराबाद में अपने स्टैंड-अप शो के दौरान स्टेज पर की। उन्होंने दर्शकों और फैंस के साथ अपने आगे के प्लान शेयर किए, पर साथ ही कहा, मैं एक बहुत लंबे ब्रेक पर जा रहा हूं। शायद 2028-29 तक, या फिर 2030 तक भी। यह तीन, चार या पांच साल का ब्रेक होगा, जिसमें मैं अपनी सेहत का ख्याल रखूंगा और कुछ और चीजें सुलझाऊंगा।
pc- jagran






