Business
1 July: जान ले आप भी 1 जुलाई से किन किन चीजों में होने जा रहा हैं बदलाव
- byEditor
- 27 Jun, 2024
इंटरनेट डेस्क। जून का महीना समाप्त होने वाला है और उसके साथ ही जुलाई की शुरूआत होगी। ऐसे में इस महीने की पहली ही तारीख से कई बदलाव देखने को मिलेंगे। ऐसे में आज हम जानेंगे की एक जुलाई से क्या क्या बदलाव होंगे और इन बदलावों का फर्क क्या पड़ने वाला है।
पेटीएम वॉलेट का नियम
बता दें की पेटीएम पेमेंट्स बैंक 20 जुलाई, 2024 को जीरो बैलेंस राशि वाले और पिछले वर्ष या उससे अधिक समय में कोई लेनदेन न करने वाले निष्क्रिय वॉलेट बंद कर देगा। सभी वॉलेट जिनमें पिछले 1 साल या उससे अधिक समय से कोई लेनदेन नहीं हुआ है तो उन पर ये नियम लगेगा।
एसबीआई कार्ड क्रेडिट कार्ड नियम
इसके साथ ही एसबीआई कार्ड ने घोषणा की है कि 1 जुलाई, 2024 से कुछ क्रेडिट कार्ड के लिए सरकारी संबंधित लेनदेन पर रिवॉर्ड पॉइंट्स को स्टोर करना बंद कर दिया जाएगा।
pc- careerindia.com