Aadhaar Card Address Update: घर बैठे ऑनलाइन बदलें पता, जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस और जरूरी डॉक्यूमेंट्स
- byrajasthandesk
- 15 Sep, 2025

Aadhaar Card Address Change Online: आधार कार्ड आज हर भारतीय की पहचान का सबसे अहम दस्तावेज है. बैंकिंग से लेकर सरकारी योजनाओं और वेरिफिकेशन तक हर जगह आधार की जरूरत पड़ती है. ऐसे में अगर आपने नया घर लिया है या शिफ्ट हुए हैं और अभी तक आधार कार्ड में पता अपडेट नहीं कराया है, तो अब आपको आधार केंद्र जाने की कोई जरूरत नहीं है. UIDAI ने नागरिकों के लिए myAadhaar पोर्टल पर ऑनलाइन एड्रेस अपडेट की सुविधा शुरू कर दी है.
आधार कार्ड का पता ऑनलाइन कैसे बदलें?
- सबसे पहले myAadhaar पोर्टल पर जाएं.
- 12 अंकों का आधार नंबर और कैप्चा डालें.
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे भरकर लॉगिन करें.
- अब ‘Address Update’ पर क्लिक करें और ‘Update Aadhaar Online’ चुनें.
- नया पता ध्यान से भरें. जरूरत हो तो Care of (C/O) लिखें.
- सही पोस्ट ऑफिस चुनें और एड्रेस प्रूफ डॉक्यूमेंट का स्कैन कॉपी अपलोड करें.
- सारी डिटेल्स वेरिफाई करने के बाद ₹50 की नॉन-रिफंडेबल फीस ऑनलाइन पे करें.
- सबमिशन के बाद आपको Service Request Number (SRN) मिलेगा, जिससे आप अपडेट का स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं.
किन डॉक्यूमेंट्स से बदलेगा पता?
UIDAI कई प्रकार के एड्रेस प्रूफ को स्वीकार करता है। इनमें से कुछ प्रमुख हैं:
- पासपोर्ट
- वोटर आईडी या राशन कार्ड
- बैंक / पोस्ट ऑफिस पासबुक या स्टेटमेंट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- बिजली, पानी, गैस, टेलीफोन बिल (3 महीने के भीतर जारी)
- प्रॉपर्टी टैक्स रसीद (1 साल के भीतर)
- किराया एग्रीमेंट (रजिस्टर्ड या नॉन-रजिस्टर्ड दोनों)
- बीमा पॉलिसी डॉक्यूमेंट्स
👉 पहचान प्रमाण (Proof of Identity) जैसे PAN कार्ड, वोटर आईडी या पासपोर्ट भी मांगा जा सकता है.
आधार अपडेट का स्टेटस कैसे देखें?
- UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- ‘Check Aadhaar Update Status’ पर क्लिक करें.
- अपना URN (Update Request Number) और कैप्चा भरें.
- सबमिट करने के बाद आपको आपके अपडेट का स्टेटस मिल जाएगा.
नया आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
- एड्रेस अपडेट होने के बाद आप myAadhaar पोर्टल से अपडेटेड आधार डाउनलोड कर सकते हैं.
- इसके लिए ‘Download Aadhaar’ पर क्लिक करें और OTP से वेरिफाई करें.
- आधार PDF फाइल के रूप में डाउनलोड होगा, जिसे आप प्रिंट कर सकते हैं.
- चाहें तो UIDAI से ₹50 देकर फिजिकल आधार कार्ड की कॉपी भी मंगवा सकते हैं.
अगर आपने नया घर लिया है या कहीं शिफ्ट हुए हैं, तो तुरंत आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट कराएं. अब आपको लंबी कतारों में खड़े होने की जरूरत नहीं है, बल्कि घर बैठे कुछ मिनटों में ही ऑनलाइन प्रोसेस पूरा कर सकते हैं