Aadhaar Card: इन डॉक्टयुमेंट के बिना नहीं होगा आपके आधार में किसी भी तरह का अपडेट

इंटरनेट डेस्क। आपके पास आधार कार्ड होना बहुत ही जरूरी है। अगर आपके पास यह नहीं हैं तो आपके कई काम अटक सकते है। ऐसे में आपके पास यह होना जरूरी है। वैसे कई बार आधार कार्ड में कुछ जानकारी गलत दर्ज हो जाती है, तो यूआईडीएआई उसमें करेक्शन का मौका देती है। लेकिन आपके पास उसके लिए स्पोर्टिंग डॉक्यूमेंट होने चाहिए। तो जानएते हैं क्या है नियम। 

सर्पाेटिंग डॉक्युमेंट्स होना जरूरी
कई बार लोगा पुरानी जानकारी को करेक्शन करके सही करवाते है। जब आप आधार कार्ड में कोई करेक्शन करवाते हैं तो फिर उसके लिए आपको अपलोड करने के लिए सर्पाेटिंग डॉक्युमेंट्स चहिए होता है। बिना इसके आप करेक्शन नहीं करवा पाएंगे।

अपलोड करना होता हैं डॉक्युमेंट
आपको अपडेट के लिए सर्पाेटिंग डॉक्यूमेंट अपलोड करना होता है, जैसे आप पते में करेक्शन करवा रहे हैं तो फिर आपको नए पते के प्रमाण के लिए वैलिड डॉक्यूमेंट जमा करना होता है वहीं आप नाम में बदलाव करना चाहे तो नाम के प्रमाण के लिए आपको उससे जुड़ा सर्पाेटिंग डॉक्युमेंट जमा करना होगा।

pc- moneycontrol.co