Akshay Kumar: चाहे सफलता मिले या नहीं, मैं काम करता रहूंगा -अक्षय कुमार
- byShiv sharma
- 27 Mar, 2024

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म के ट्रेलर के साथ ही अब हर किसी को फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है। वहीं अक्षय के फैंस इस फिल्म के रिलीज होने से पहले ही इसे ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं। इसी बीच, अक्षय कुमार ने एक बार फिर अपनी बैक-टू-बैक फ्लॉप फिल्मों के बारे में बात की है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अक्षय ने अपनी फ्लॉप होती फिल्मों को लेकर साफ-साफ कह दिया कि वह लगातार मेहनत और फिल्में करते रहेंगे। उन्होंने कहा हम हर तरह की फिल्में करने की कोशिश करते हैं। मैं एक ही तरह के जॉनर की फिल्में नहीं कर सकता। मैं एक जॉनर से दूसरे जॉनर में कूदता रहूंगा, चाहे सफलता मिले या न मिले।
उन्होंने आगे कहां मैंने हमेशा इसी तरह से काम किया है। मैं ऐसी फिल्में करता रहूंगा जिसमें समाज के लिए कोई मैसेज हो, जो अच्छी हो, जिसमें कॉमेडी हो और जो एक्शन से भरी हो। एक ही तरह का काम कर करके मैं खुद ही बोर होने लगता हूं।
pc- tv9