Arvind Kejriwal: केजरीवाल के लिए बढ़ती जा रही मुश्किले, ईडी ने उठाया अब ये कदम
- byShiv sharma
- 07 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। शराब नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय अरविंद केजरीवाल आठ बार समन जारी कर चुका हैं और पूछताछ के लिए बुला चुका है। लेकिन केजरीवाल हैं की कुछ ना कुछ नया बहाना लगाकर वहां जाने से इंकार कर देते है। ऐसे में एक बार फिर से केजरीवाल की मुश्किले बढ़ती दिख रही है और कारण यह हैं की ईडी ने एक और शिकायत उनके नाम दर्ज करवाई है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अरविंद केजरीवाल के इस रवैये को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने उनके खिलाफ राउज एवेन्यू कोर्ट में एक और शिकायत दर्ज कराई है। पहले भी अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जारी किए गए समन का पालन नहीं करने पर शिकायत दर्ज कराई थी, उस मामले में सुनवाई 16 मार्च को होनी है।
वहीं खबरें तो यह भी हैं की ईडी ने कुल मिलाकर वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए केजरीवाल के पेश होने को सिरे से खारिज कर दिया है। केजरीवाल को जवाब देने के बजाए ईडी ने एसीएमएम के सामने शिकायत दर्ज करवाई है। बता दें की अब तक ईडी राउज एवेन्यू कोर्ट में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दो शिकायत दर्ज करवा चुकी है।
pc- jansatta