Arvind Kejriwal: क्या कुछ बदलने जा रहा हैं दिल्ली में, आप विधायकों ने सुनीता केजरीवाल से कर डाली अब ये मांग
- byEditor
- 03 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली शराब घोटले में जेल पहुंच गए हैं और वो कब तक बाहर आएंगे इसकी कोई जानकारी नहीं है। ऐसे में वो कई बार कह भी चुके हैं की वो जेल से ही सरकार चलाएंगे। ऐसे में कई बार उनके इस्तीफे की चर्चा भी सुनने में आ चुकी है। इसी को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायकों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो विधायकों ने सुनीता केजरीवाल से कहा कि दिल्ली की 2 करोड़ जनता केजरीवाल जी के साथ खड़ी है। किसी भी कीमत पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपने पद से इस्तीफा नहीं देना चाहिए, वो जेल से ही दिल्ली की सरकार चलाएं।
इसके साथ ही आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बीजेपी पर काफी गंभीर आरोप लगाए हैं। आतिशी ने कहा मेरे करीबियों के द्वारा बीजेपी की तरफ से मुझे अप्रोच किया गया और कहा गया बीजेपी ज्वाइन कर लो वरना आनेवाले 1 महीने के अंदर ईडी मेरे घर पर रेड करेगी और मुझे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
pc- jagran