AUS vs ENG: जो रूट ने हासिल की ये उपलब्धि, इस मामले में की रिकी पोंटिंग की बराबरी

इंटरनेट डेस्क। दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (नाबाद 152) और हैरी ब्रूक (84) की शानदार पारियों के दम पर इंग्लैंड ने सिडनी में खेले जा रहे एशेज टेस्ट सीरीज में अच्छा खेल दिखाया। रूट ने अपने टेस्ट कॅरियर का 41वां शतक लगाया। इस शतकीय पारी के दम पर रूट ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली है।

एशेज टेस्ट सीरीज में रूट ने दूसरा शतक लगाया है। इससे पहले उन्होंने ब्रिस्बेन में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच में शतक जड़ा था। इस शतकीय पारी के दम पर रूट टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की रेस में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर आ गए हैं।

अब लिस्ट में उनसे आगे भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और साउथ अफ्रीका के जैक्स कालिस हैं। सचिन ने अपने कॅरियर में 51 शतक लगाए थे। वहीं जैक्स कालिस ने 45 शतक लगाए थे। इंग्लैंड के स्टार क्रिकेटर रूट को कालिस से आगे निकलने के लिए 5 शतक और सचिन का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 11 शतक की जरूरत है।

PC- espncricinfo.com