BANVSPAK: रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब बाबर आजम, रच सकते हैं इतिहास
- byShiv sharma
- 14 Aug, 2024
इंटरनेट डेस्क। बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान के दौरे पर दो टेस्ट मैच खेलने वाली है और इसके लिए टीम यहां पहुंच भी चुकी है। सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दौरान पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के पास रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका भी होगा। बता दें कि बाबर ने अबतक टेस्ट में 52 मैच खेले हैं और 94 पारी में कुल 3898 रन बनाने में सफल रहे हैं।
तोड़ सकते हैं रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड
बता दें की अगर बाबर आजम बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 102 रन बना पाने में सफल रहे तो टेस्ट में 4000 रन पूरे कर लेंगे। ऐसा करते ही बाबर टेस्ट में सबसे तेज 4000 रन बनाने के मामले में रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ सकते हैं।
पोटिंग के है इतने रन
बता दें कि पोंटिंग ने अपने टेस्ट करियर में 4000 रन 96 पारी में पूरे किए थे। वहीं अब तक बाबर ने टेस्ट में कुल 94 पारी खेली हैं। यानी अगले पारी में 102 रन बना पाने में बाबर सफल रहे तो पारियों के हिसाब से पोंटिंग से आगे निकल जाएंगे। वैसे, बाबर ने अबतक 52 टेस्ट मैच ही खेले है। बता दें कि रिकी पोंटिंग ने अपने टेस्ट करियर में 4000 रन 61 मैच खेलकर पूरा किए थे। यानी टेस्ट मैच खेलने के हिसाब से भी बाबर, पोंटिंग से आगे निकल सकते हैं।
PC- tv9