Bank Account: आप भी बैंक खाते में एक नहीं अब जोड़ सकेंगे इतने नॉमिनी, बदल गए हैं अब ये नियम
- byShiv
- 04 Dec, 2024

इंटरनेट डेस्क। आपका खाता बैंक में हैं तो आपके साथ भी नॉमिनी जोड़ा जाता है। ऐसे में अब बैंक ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर हैं और वो ये कि सरकार ने बैंख खातों से जुड़े नियमों में एक बड़ा बदलाव किया है। इसके तहत अब ग्राहक अपने अकाउंट में एक नहीं, बल्कि 4 नॉमिनी जोड़ सकेंगे।
संसद में दी जानकारी
दरअसल, मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बैंकिंग कानून (संशोधन) विधेयक 2024 को पेश किया, जिसे मंजूरी मिल गई। इसमें बैंक अकाउंट में नॉमिनी की संख्या बढ़ाने का प्रस्ताव शामिल है।
बदले नियम
मीडिया रिपोटर्स की माने तो बैंक अकाउंट के नियमों में इस बड़े बदलाव के बारे में बताते हुए संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मौजूदा नियमों के तहत जमाकर्ता के बैंक अकाउंट में डिपॉजिट या लॉकर में रखे सामान के लिए केवल एक व्यक्ति को नॉमिनी बनाने की अनुमति थी, लेकिन अब जमकर्ता के पास एक के बाद एक या एक ही समय में अपने बैंक अकाउंट में 4 नॉमिनी जोड़ने का ऑप्शन होगा।
pc- news18 hindi