Bank Merger: इन दो बैंकों का होने जा रहा विलय! एसबीआई के बाद होगा दूसरा सबसे बड़ा बैंक

इंटरनेट डेस्क। एक बार फिर से दो बड़े बैंको के विलय की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार वित्त  मंत्री निर्मला सीतारमण बैंकों के मर्जर को लेकर खुलकर बोल चुकी है। भारत में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सबसे बड़ा बैंक है, अब दो बैंकों के मर्जर से एक ऐसा बैंक बनाने की तैयारी है, जो एसबीआई के बाद दूसरा सबसे बड़ा बैंक होगा। 

इन बैंकों को होगा विलय
सरकार दो सरकारी बैंकों को मर्ज कर भारत का दूसरा सबसे बड़ा बैंक बनाने की तैयार कर रही है।  सरकार 25.5 करोड़ ग्राहकों वाला एक विशाल बैंक बनाने की तैयारी में है, जो एसबीआई के यूजरबेस से बस थोड़ा कम है। जिन बैंकों को मर्ज करने की तैयारी है, उनमें यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ इंडिया का नाम शामिल है। 

ये कारण आया सामने
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ इंडिया दोनों बैंकों के मर्जर की तैयारी है। दोनों का मुख्यालय मुंबई में है।  यूनियन बैंक ऑफ इंडिया  और बैंक ऑफ इंडिया  की तैयारियां सालों से चल रही है।  बैंकों के घाटे को कम करने, उनका एनपीएल घटाने, उनकी कार्यक्षमता बढ़ाने और वित्तीय तौर पर उसे और मजबूती देने के लिए इन दोनों बैंकों के मर्जर की तैयारी चल रही है।

pc- informalnewz.com