Border-Gavaskar Trophy: इस तारीख को हो सकता हैं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिल सकती हैं जगह
- byShiv
- 23 Oct, 2024

इंटरनेट डेस्क। अगले महीने में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जानी हैं और इसके लिए टीम का ऐलान इसी महीने के अंत तक हो सकता है। वैसे घरेलू टूर्नामेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे भारतीय अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की भी टीम में एंट्री हो सकती है। पुजारा कुछ समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं, लेकिन अभी उनका घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन काफी शानदार रहा है।
ऐसे में भारतीय सीनियर टीम के चयनकर्ता इस अनुभवी खिलाड़ी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम में चुन सकते हैं। बताया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज के लिए 28 अक्तूबर को टीम घोषित कर सकता है।
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से टेस्ट सीरीज खेली जानी है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से उतरेगी। अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति अगर उनके अनुभव पर जाए तो पुजारा का चयन संभव है। इस बल्लेबाज ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ के खिलाफ 383 गेंदों पर 234 रनों की पारी खेली थी।
pc- cricinformer-com