Champions Trophy 2025: जाने कब होगा भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला और कब होगी मैच की शुरूआत

इंटरनेट डेस्क। चैम्पियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश को पराजित कर भारतीय टीम का आगाज शानदार रहा है। अब भारत का पाकिस्तान के खिलाफ मैच। पाक टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। ग्रुप ए में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा है। भारत के खिलाफ पाकिस्तानी टीम का मुकाबला करो या मरो वाला होगा। टीम इंडिया अगर इस मैच में पाकिस्तानी टीम को हरा देती है, तो सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का समझा जा सकता है। 

कब होगा मैच
भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को मुकाबला होगा। इस मैच का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है और वह दिन भी ज्यादा दूर नहीं है। मुकाबले के वेन्यू की अगर बात की जाए, तो पाक टीम को ट्रेवल कर पाकिस्तान से दुबई जाना है और मुकाबला वहां होगा। 

क्या होगा समय

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मैच खेला जाना हैं, जहाँ तक इस मुकाबले के समय की बात है, तो भारतीय समय के अनुसार दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर मुकाबला शुरू हो जाएगा।

pc- espncricinfo.com