Congress: राहुल गांधी आज इंदौर के दौरे पर, भागीरथपुरा इलाके में पीड़ित परिवारों से करेंगे मुलाकात

इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज मध्य प्रदेश के दौर पर रहेंगे। इस दौरान राहुल गांधी इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे और बॉम्बे हॉस्पिटल में भी मरीजों से मिलेंगे। गौरतलब है कि इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से 10 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। 

राहुल गांधी का दौरा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो राहुल गांधी शनिवार को इंदौर आ रहे हैं इस दौरान राहुल गांधी करीब तीन घंटे इंदौर में रहकर जलकांड से प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेंगे और उनकी पीड़ा सुनेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, राहुल गांधी सबसे पहले बॉम्बे हॉस्पिटल पहुंचेंगे, जहां वे दूषित पानी से बीमार हुए लोगों का हालचाल जानेंगे। इसके बाद वे भागीरथपुरा क्षेत्र में जलकांड से प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेंगे। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, यह मुलाकात दोपहर 12.45 बजे से 1.45 बजे तक चलेगी। 

साथ रहेंगे ये लोग
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस दौरान राहुल गांधी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार समेत तमाम कांग्रेस के नेता मौजूद रहेंगे। राहुल गांधी के इंदौर दौरे पर सीएम मोहन यादव का बयान सामने आया है। मोहन यादव ने कहा, राहुल गांधी का भागीरथपुरा आना लाशों पर राजनीति है, यह जनता सब जानती है। राहुल गांधी को भागीरथपुरा में हुई घटना के प्रति कोई सहानुभूति नहीं है।

pc- aaj tak