मृत व्यक्ति के इन सामानों को भूल कर भी ना करें इस्तेमाल, वरना भुगतने पड़ेंगे बुरे परिणाम

PC: newsnationtv

हिंदू धर्म के गरुड़ पुराण में व्यक्ति के जन्म से लेकर मृत्यु और उसके बाद की यात्रा के बारे में वर्णन है। गरुड़ पुराण के 271 अध्यायों और 18 हजार श्लोकों में जीवन और मृत्यु, पाप और पुण्य, मोक्ष और नरक के बारे में जानकारी दी गई है। गरुड़ पुराण के अंदर मृत व्यक्ति के अंतिम संस्कार और उससे जुड़ी रस्मों के बारे में भी जानकारी दी गई है। गरुड़ पुराण के अनुसार मृत व्यक्ति के चीजों का क्या करना चाहिए, इस बारे में भी जानकारी दी गई है।

मृत व्यक्ति के इन सामानों का ना करें प्रयोग-


कपड़े का प्रयोग न करें

गरुड़ पुराण के अनुसार मृत व्यक्ति के कपड़ों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। वरना मरने वाले की आत्मा उस व्यक्ति से जुड़ जाती है। वहीं उसकी यादें भी परेशान करती रहती है। उसव्यक्ति को लगातार मानसिक-शारीरिक कष्ट सहना पड़ सकता है। इसलिए आपको इन कपड़ों को दान कर देना चाहिए।  ऐसा करने से मृत व्‍यक्ति की आत्मा को शांति मिलती है।

आभूषणों का इस्‍तेमाल न करें

मृत व्यक्ति के आभूषणों का भी आपको इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योकिं इनमे भी उस व्यक्ति की ऊर्जा रहती है। उन्हें धारण नहीं करना चाहिए। मृत व्यक्ति के आभूषणों पर अगर किसी अन्य तरल पदार्थ का स्पर्श हो जाए तो उसे अप्रिय अनुभूति होती है। इसके बाद आत्मा को मोक्ष प्राप्त नहीं होता है। बल्कि मृत आत्मा मृत्‍यु लोक में भटकती रहती है. साथ ही परिवार पितृ दोष से ग्रस्त रहता है.

घड़ी का प्रयोग न करें

भूलकर भी मृत व्यक्ति की घड़ी न पहनें. घड़ी में भी मृत आत्मा की ऊर्जा होती है. ऐसे में मृत व्यक्ति की घड़ी किसी को दान कर देना ही बेहतर होगा. अन्यथा पूरा परिवार पितृ दोष से ग्रस्त हो जाएगा.