ENGVSAUS: मैथ्यू शॉर्ट ने बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड, लेकिन नहीं आ सका ऑस्ट्रेलिया के काम
- byShiv sharma
- 14 Sep, 2024
इंटरनेट डेस्क। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराकर इंग्लैंड ने 1-1 से सीरीज की बराबरी कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 194 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे इंग्लैंड ने 1 ओवर रहते ही चेज कर लिया।
इस मुकाबले में ट्रेविस हेड ने एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया को तूफानी शुरुआत दी थी। वहीं जेक फ्रेजर मैक्गर्क ने अपने करियर का पहला अर्धशतक लगाया। इसके अलावा ओपनर मैथ्यू शॉर्ट ने 5 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के लिए एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी बनाया। लेकिन इनमें से कुछ भी ऑस्ट्रेलिया के काम नहीं आया।
ये रिकॉर्ड बनाकर हारा ऑस्ट्रेलिया
इंग्लैंड के खिलाफ इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैथ्यू शॉर्ट ने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया। वह आईसीसी के फुल मेंबर नेशन की टीम से पहले ओपनर बने जिसने अपने देश के लिए टी20 इंटरनेशनल मैच में 5 विकेट चटकाए हैं। शॉर्ट ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग करते हैं। उन्होंने इस मैच में 24 गेंद में 28 रन बनाए। साथ ही 3 ओवर में 22 देकर 5 विकेट भी चटकाए।
PC- espncricinfo.com