EPFO: अब बिना डॉक्यूमेंट के भी आपकी प्रोफाइल हो जाएगी अपडेट, बस करना होगा ये काम

इंटरनेट डेस्क। आप भी नौकरी करते हैं तो आपकी भी सैलेरी का कुछ अंश कटकर पीएफ खाते में जमा होता होगा। इतना ही पैसा आपके खाते मे ऑफिस जमा करवाता है, ताकी ये पैसा आपके काम आ सकें। वहीं एक बड़ी खबर आपके लिए यह भी काम की हैंं कि अब कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन ने मेंबर्स की प्रोफाइल अपडेट करने के नियमों में बदलाव किया है। 

किया गया ये संशोधन

नए संशोधन के तहत ईपीएफ सदस्‍य बिना किसी दस्‍तावेज अपलोड किए अपने आधार से जुड़े यूनिवर्सल अकाउंट नंबर को पर्सनल डिटेल के साथ अपडेट कर सकते हैं। अगर यूएएन को आधार के साथ लिंक्‍ड किया गया है तो ईपीएफ सदस्य बिना कोई दस्तावेज अपलोड किए अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, राष्ट्रीयता, पिता या माता का नाम, मैरिटल स्‍टेटस, पति/पत्नी का नाम, ज्‍वाइंन करने का डेट और छोड़ने का डेट जैसी व्यक्तिगत जानकारी के साथ अपना प्रोफाइल अपडेट कर सकते हैं. इसके लिए किसी भी तरह के दस्‍तावेज की आवश्‍यकता नहीं होगी। 

7 करोड़ लोंगों को मिलेगा फायदा

इससे पहले, सदस्यों को अपना प्रोफाइल अपडेट करने के लिए अपने नियोक्ता से अप्रूवल लेना पड़ता था, जिसके कारण एवरेज लगभग 28 दिनों की देरी होती थी। ईपीएफओ की ओर से इस बदलाव से 7 करोड़ मेंबर्स को सहूलियत होगी।

pc- rentomojo.com

Disclaimer: This content has been sourced and edited from [aaj tak]