Film deva trailer: शाहिद की फिल्म देवा का ट्रेलर हुआ रिलीज, दिखा खतरनाक रोल

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की फिल्म देवा का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म वो एक पुलिस अधिकारी के रोल में है। हालांकि फिल्म की कहानी भी ट्रेलर में रिवील नहीं की गई जिससे फिल्म देखने का इंट्रेस्ट बढ़ता दिखाई दे रहा है। ट्रेलर में जो दिल को धड़काने वाला बैकग्राउंड म्यूजिक है, वो रोमांच को और भी बढ़ा देता है।

देव अंबरे के किरदार में शाहिद पूरी तरह से छाए हुए हैं, उनके एक्शन सीन्स और जबरदस्त स्टंट्स देखकर फैंस काफी खुश होंगे उन्हें काफी लंबे समय के बाद उनकी एक दमदार परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी, शाहिद के साथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े भी एक अहम रोल निभाती नजर आएंगी। 

इसके अलावा, कुब्रा और पवैल गुलाटी जैसे शानदार एक्टर्स भी फिल्म में शामिल हैं। इस फिल्म को मशहूर मलयालम डायरेक्टर रोशन एंड्रयूज ने डायरेक्ट किया है। बता दंे कि जी स्टूडियोज और रॉय कपूर फिल्म्स के प्रोडक्शन में बनी देवा 31 जनवरी 2025 को थिएटर्स में रिलीज होगी।

pc- imdb.com