Film Shaitan: अजय देवगन की फिल्म 'शैतान' ने एडवांस बुकिंग में दिखाया दम, अब तक बिक चुकी हैं इतनी टिकटे
- byEditor
- 05 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड स्टार अजय देवगन और आर माधवन स्टारर हॉरर फिल्म शैतान सिनेमाघरों में 8 मार्च को रिलीज हो रही है। इस फिल्म का फैंस को लंबे समय से इंतजार भी था। ऐसे में अब ये इंतजार समाप्त होने जा रहा है। इस फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी हैं और ऐसे में चाहे तो आप भी ये टिकट आज ही बुक करवा सकते है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में इस फिल्म को सबसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और तकरीबन 70 हजार लोगों ने इसमें अपना इंट्रेस्ट दिखाया है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो सोमवार रात तक फिल्म की 22 हजार से ज्यादा टिकटें बिक चुकी हैं।
फिलहाल फिल्म को सिर्फ हिंदी में रिलीज किया जा रहा है तो ऐसे में प्रॉफिट मार्जिन थोड़ा कम रह सकता है। फिल्म की रिलीज में अभी 4 दिन बाकी हैं और 51 लाख 98 हजार रुपये की टिकटें बिक चुकी हैं। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा हैं की फिल्म अच्छा बिजनेस कर सकती है।
pc- taazahit.com