Former CJI Gavai: जाने क्यों पूर्व सीजेआई गवई राष्ट्रपति भवन में ही छोड़ गए अपनी ऑफिशियल मर्सिडीज कार, ये बड़ा कारण आया...

इंटरनेट डेस्क। भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई रिटायर हो चुके हैं और उनकी जगह नए सीजेआई ने शपथ ग्रहण करली है। वहीं अपने रिटायरमेंट के बाद गवई ने एक अलग उदाहरण पेश किया। जब राष्ट्रपति भवन में नए मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत ने शपथ ली तो गवई ने अपने लिए आई आधिकारिक काली मर्सिडीज कार का उपयोग नहीं किया और वे अपनी निजी वाहन से ही घर लौटे।
   

कार छोड़ दी राष्ट्रपति भवनम में ही
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सूत्रों के मुताबाकि, गवई ने यह कदम इसलिए उठाया था ताकि उनके उत्तराधिकारी नए सीजेआई सूर्यकात को पहले दिन से ही आधिकारिक वाहन उपलब्ध हो सके। अपने आधिकारिक आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान बीआर गवई ने साफ कहा कि वे किसी भी तरह की पोस्ट-रिटायरमेंट सरकारी जिम्मेदारी नहीं लेंगे।

सरकारी पद लेने से किया इंकार
मीडिया रिपोटर्स में यह भी कहा जा रहा हैं कि उन्होंने कहा, मैं रिटायरमेंट के बाद कोई पद नहीं लूंगा। अब 9-10 दिनों का कूलिंग ऑफ पीरियड है। उसके बाद नई पारी शुरू होगी। बता दें, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सोमवार को जस्टिस सूर्यकांत को भारत के 53वें सीजेआई के रूप में शपथ दिलाई। उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी समारोह में मौजूद थे।

pc- thehindu.com, jagran,livemint.com