Gonda train accident: डिब्रूगढ़ ट्रेन हादसे का शिकार, चारों और मची चीख पुकार, आठ डिब्बे पटरी से उतरे, 3 की मौत

इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में बृहस्पतिवार को एक बड़ा मामला सामने आया हैं। जानकारी के अनुसार गोंडा में चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही एक ट्रेन के आठ डिब्बे मोतीगंज तथा झिलाही रेलवे स्टेशन के बीच पटरी से उतर गये। हादसा ऐसा भयावह था की हर कोई देखकर डर गया। इस घटना में तीन यात्रियों की मौत हो गयी और 32 अन्य घायल हो गये, जिनमें से 6 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं जबकि 26 यात्री नार्मल घायल हैं।

अधिकारियों ने क्या कहा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अधिकारियों ने बताया कि गंभीर रूप से घायलों को ढाई लाख रुपये के मदद का ऐलान किया गया है। वहीं घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की गई है। इन घायलों में अधिकांश यात्री बिहार के रहने वाले हैं। इस मामले में पूर्वाेत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गोंडा-गोरखपुर रेल खंड पर मोतीगंज तथा झिलाही रेलवे स्टेशन के बीच दोपहर में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए।

कैसेे हुआ हादसा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो एक अधिकारी ने मीडिया को को बताया कि ट्रेन के चालक ने डिब्बों के पटरी से उतरने से पहले एक धमाके की आवाज सुनी थी। लेकिन, उन्होंने विस्तार से नहीं बताया। हालांकि डीजीपी ने इस बात से इनकार कर दिया। राहत आयुक्त कार्यालय से जारी बयान के मुताबिक इस हादसे में बिहार के अररिया निवासी सरोज कुमार सिंह (31), चंडीगढ़ के राहुल (38) तथा एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई, जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है।

pc- aaj tak