Health Tips: मम्प्स को ना ले हल्के में, खत्म हो सकती हैं आपके सुनने की क्षमता

इंटरनेट डेस्क। इम्युनिटी कमजोर होने के चलते लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। खासतौर से संक्रामक बीमारियों का, ऐसे में आपको बुखार, खांसी, जुकाम जैसी समस्यां शुरू हो जाती है। ऐसी ही एक बीमारी है मम्प्स जो अभी लोगों में फैल रही है। इसमें कान के आसपास सूजन, सिर दर्द व बुखार जैसे लक्षण देखने को मिलते हैं। लेकिन आप इसे इग्नोर नहीं करें। ये आपके गले और कानों के लिए खतरनाक हो सकता है।

क्या है मम्प्स?
मम्प्स एक वायरल संक्रमण है, जो पैरामिक्सोवायरस नामक वायरस से फैलता है। इसमें सलाइवरी ग्लैंड में सूजन और दर्द होता है। यह वायरस नाक के स्राव और सलाइवा के माध्यम से फैलता है।

मम्प्स के लक्षण
मम्प्स होने पर सिरदर्द, बुखार, थकान, भूख न लगना और मांसपेशियों में दर्द हो सकता है।  इस रोग में जबड़े में सूजन आ जाती हैं और कई बार इसके लक्षणों को सामने आने में समय लगता है और तब तक यह वायरस कान और आसपास के अंगों को और ज्यादा इन्फेक्टेड कर देता हैं जिससे आपके सुनने की क्षमता समाप्त हो जाती है।

pc- india tv hindi