Health Tips: इन लोगों को नहीं करना चाहिए भूलकर भी केले का सेवन, नहीं तो बिगड़ जाएगी तबीयत

इंटरनेट डेस्क। आपको केला खाना पसंद हैं तो बहुत अच्छी बात है। वैसे ये फल खाने में स्वाद तो लगता ही हैं साथ ही यह स्वास्थ्य के लिए बड़ा ही लाभदायक भी होता है। लेकिन आज हम यह जानेंगे की इस फल का सेवन किन लोगों को नहीं करना चाहिए। नहीं तो उनकों इससे कई तरह की परेशानिया भी हो सकती है। तो आइए जानें किन लोगों को केला नहीं खाना चाहिए।

किडनी रोग वालों को
जानकारी के अनुसार क्रोनिक किडनी रोग वाले लोगों को अपने गुर्दे और हृदय को नुकसान से बचाने के लिए केले और अन्य उच्च पोटेशियम वाले फू़ड आइटम सीमित मात्रा में खाने चाहिए। जिन लोगों की किडनी फेलियर की स्थिति अंतिम चरण में है उन्हंे तो इसका सेवन नहीं करना चाहिए।

हॉरमोन असंतुलन
कम थायराइड या पीसीओएस जैसे हॉरमोन असंतुलन वाले लोगों को भी केले से बचना चाहिए। इस बीमारी वाले लोगों को भी केला खाने से बचना चाहिए।

pc- agniban.com