indvsaus: तीसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम को लगा झटका, यह दिग्गज खिलाड़ी हुआ चोटिल

इंटरनेट डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस सीरीज के दो मैच पहले ही पूरे हो चुके हैं और दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया है। वहीं अब तीसरा मैच खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले टीम इंडिया और उसके फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है।

खबरों की माने तो भारतीय क्रिकेट टीम के एक अहम खिलाड़ी अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए हैं। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि इंडियन क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हैं। आपको बता दें कि भारतीय खिलाड़ी पिछले दो दिनों से नेट्स पर जमकर अभ्यास कर रहे हैं। इस बीच विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत नेट्स में प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए हैं।

पंत नेट्स में बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे थे, तभी थ्रोडाउन विशेषज्ञ रघु पंत गेंदबाजी कर रहे थे। इसी दौरान रघु द्वारा फेंकी गई एक गेंद सीधे पंत को लगी और वह घायल हो गए। इसके बाद में पंत ने बैटिंग प्रैक्टिस बंद कर दी और वहां मौजूद मेडिकल टीम ने तुरंत पंत की जांच की है।

pc-