ind vs eng: टीम इंडिया को एक और झटका, जसप्रीत बुमराह नहीं खेलेंगे पांचवा और आखिरी टेस्ट

इंटरनेट डेेस्क। टीम इंडिया और इंग्लैंड को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच कल से खेलना है। लेकिन इस बीच इंडिया को एक और बड़ा झटका लगा है। जी हां स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का पांचवां और आखिरी टेस्ट नहीं खेलेंगे।

क्रिकइंफो की रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है। इसमें कहा गया है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की मेडिकल टीम ने बुमराह को बताया है कि यह फैसला उनकी पीठ की सुरक्षा और लंबे समय के करियर को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। 

वैसे यह फैसला चौंकाने वाला नहीं है, क्योंकि पहले से ही तय था कि बुमराह इंग्लैंड दौरे पर सिर्फ पांच में से तीन टेस्ट ही खेलेंगे। बुमराह ने पहला टेस्ट हेडिंग्ले (लीड्स ) में खेला था, दूसरा टेस्ट एजबेस्टन (बर्मंिघम) में नहीं खेले थे (जो भारत ने जीत लिया था), फिर उन्होंने लॉर्ड्स और ओल्ड ट्रैफर्ड में हुए अगले दो टेस्ट मैच खेले।

pc- espncricinfo.com